Elon Musk: सोशल मीडिया पर एलन मस्क ने किया अजीबो-गरीब दावा- ‘ मैं एलियन हूं और मेरे पास सबूत है…’ वीडियो देख बोले, सच या मजाक?

दुनिया के अरबपति और कारोबारी एलन मस्क ने दावा किया है कि वह एलियन हैं। उन्होंने बताया कि उनके ग्रीन कार्ड पर 'एलियन रजिस्ट्रेशन' लिखा है, जिसे उन्होंने सरकारी सबूत के तौर पर पेश किया है। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

Elon Musk: सोशल मीडिया पर एलन मस्क ने किया अजीबो-गरीब दावा- ‘ मैं एलियन हूं और मेरे पास सबूत है…’ वीडियो देख बोले, सच या मजाक?

(Elon Musk, Image Credit: X)

Modified Date: November 17, 2025 / 11:22 am IST
Published Date: November 17, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • मस्क ने मजाक में खुद को एलियन बताया।
  • उनके ग्रीन कार्ड पर 'एलियन रजिस्ट्रेशन' लिखा है।
  • सोशल मीडिया पर मीम्स और वायरल वीडियो बन गए।

Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और स्पेसएक्स, टेस्ला व न्यूरालिंक के मालिक एलन मस्क का एक मजाक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मस्क खुद को एलियन बताते नजर आ रहे हैं, जिससे इंटरनेट पर मीम्स बनने लगे हैं।

मस्क ने खुद को बताया एलियन

एलन मस्क ने कहा, ‘मैं बार-बार लोगों को बताता हूं कि मैं एक एलियन हूं, लेकिन कोई मेरी बात पर यकीन नहीं करता। मेरे ग्रीन कार्ड में ‘एलियन रजिस्ट्रेशन’ लिखा है, जो सरकार की तरफ से भी एक सबूत है।’ इस मजाक पर सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें कहा जा रहा है कि मस्क धरती से नहीं, बल्कि किसी एडवांस्ड सभ्यता से आए हैं।

साल-old बयान फिर चर्चा में

यह बयान मूल रूप से साल 2024 का है। पेरिस में Viva Tech इवेंट में मस्क ने वर्चुअली हिस्सा लेते हुए यह मजाक किया था। इस इवेंट में पूछा गया था, ‘एलन मस्क के बारे में वह सब कुछ जो आप हमेशा जानना चाहते थे, लेकिन पूछने से डरते थे।’ मस्क से यह सवाल उनके ‘अलौकिक मूल’ के अफवाहों के संदर्भ में पूछा गया था।

 ⁠

 

ग्रीन कार्ड पर ‘एलियन रजिस्ट्रेशन’ का मतलब

अमेरिकी इमिग्रेशन सिस्टम में स्थायी निवासियों के लिए मिलने वाला ग्रीन कार्ड अक्सर ‘Alien Registration Card’ कहा जाता है। इसका अर्थ किसी विदेशी या एलियन से नहीं, बल्कि यह अमेरिका में रहने और काम करने का आधिकारिक अधिकार देता है। मस्क का यह मजाक इसी प्रशासनिक टर्म को इंटरनेट मीम कल्चर का हिस्सा बना गया।

OpenAI के निर्माण के पीछे मस्क की सोच

मस्क ने OpenAI को बनाने का अपना कारण भी साझा किया। उन्होंने कहा कि उन्हें AI (Artificial Intelligence) के खतरों की चिंता थी। एक बार उनकी बर्थडे पार्टी में गूगल के को-फाउंडर और दोस्त लैरी पेज ने कहा था कि मस्क मशीनों की तुलना में इंसानों को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। मस्क ने इसे चुनौती मानते हुए OpenAI की नींव रखी। उनका उद्देश्य था कि AI का विकास सिर्फ बड़ी कंपनियों के हाथ में न रहे, बल्कि यह सभी के लिए खुला और सुरक्षित हो।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।