इमरजेंसी के लिए करना चाहते हैं निवेश तो जानिए सुरक्षित तरीके

इमरजेंसी के लिए करना चाहते हैं निवेश तो जानिए सुरक्षित तरीके

इमरजेंसी के लिए करना चाहते हैं निवेश तो जानिए सुरक्षित तरीके
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: May 19, 2018 1:04 pm IST

रायपुर। जिंदगी में कभी भी कुछ भी हो सकता है। परिवार हमारी प्राथमिकता होती है और  ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपने परिवार के लिए कुछ ऐसी फाइनेंशियल व्यवस्थाएं करें कि अगर कभी हम न रहें तो हमारा परिवार एक सम्मानपूर्ण जीवन जी सके। अगर आप अपने परिवार की आय के एक मात्र स्रोत हैं तो आपको जल्द कुछ फाइनेंशियल  इनवेस्टमेंट, इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में निर्णय लेना होगा, ताकि आप अपने परिवार के भविष्य के प्रति निश्चिंत रह सकें।   

चलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप अपने परिवार के लिए एक बढ़िया  फाइनेंशियल प्लानिंग के बारे में जान सकेंगे। 

सबसे पहले आप अपने बारे में सोचें क्योंकि आप अपने परिवार के आर्थिक आधार हैं। आज के दौर में बाजार में कई प्रकार की इंश्योरेंस पॉलिसिज मौजूद हैं। इन सभी पॉलिसिज की अपनी विशेताएं हैं। एक टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी आपकी मौत के बाद आपके परिवार को इंश्योरेंस की रकम देकर उनकी मदद करती है। न सिर्फ टर्म पॉलिसी बल्कि आप अचानक होने वाली स्वास्थ्य संबंधित तकलीफों के लिए एक हेल्थ इंश्योरेंस भी खरीदना चाहिए। चिकित्सा व्यय की बढ़ती लागत और विभिन्न बीमारियों के इलाज की बढ़ती लागत के कारण आज के दौर में में हेल्थ इंश्योरेंस काफी महत्वपूर्ण है। चिकित्सा लागत बढ़ती जा रही है और आम आदमी की आय में कोई सापेक्ष वृद्धि नहीं है, जो एक आर्थिक संकट का सामना करना है। इन संकटों से निपटने में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी हमारे लिए मददगार होगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें : प्रोफेसर व्हीके गोयल छत्तीसगढ़ माशिमं के नए सचिव चुने गए

जिंदगी एक है लेकिन हसरतें कई, ये तो आपने सुना ही होगा। आज के दौर में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास गाड़ी, आई फोन, अपना घर हो। इसके अलावा भी कई ख्वाहिशें होती हैं। जीवन में सभी ख्वाहिशें पूरी नहीं की सकती। लेकिन आप अपनी ज्यादा से ज्यादा ख्वाहिशें पूरी कर सकते हैं, अगर आपके पास संजीदा फाइनेंशियल प्लानिंग हो। इसके लिए सबसे पहले आपको कुछ शॉर्ट टर्म खर्चों के लिए इंतजाम करना होगा।

 

इमरजेंसी फंड

अचानक आने वाले खर्च, जरूरतों और फाइनेंशियल मुश्किलों  के लिए आप बना सकते हैं इमरजेंसी फंड। बढ़ती महंगाई को दौर है और जितनी तेजी से महंगाई बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से बढ़ रही हैं हमारी जरुरतें। ऐसे में अगर कुछ इमरजेंसी खर्चे समाने आ जाते हैं, तो आपका पूरा बजट बिगड़ जाता है। इस समय के लिए अगर आपने इमरजेंसी फंड बनाया है तो वो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इमरजेंसी फंड में आपके पास इतना पैसा होना चाहिए कि 6 से 12 महीने तक खर्चा चला सकें। इमरजेंसी फंड के लिए सबसे बेहतर विकल्प है लिक्विड म्यूचुअल फंड।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का एक और ऑडियो- येदुरप्पा दे रहे हैं विधायक को ऑफर

म्यूचुअल फंड

अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हो तो म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको ये तय करना है कि आपके निवेश का मकसद क्या है, आप कितना निवेश कर सकते हैं। अगर आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं जैसे 1 से 3 साल तक तो इसके लिए आपको अलग प्रकार के म्यूचुअल फंड मिलेंगे और अगर आपको 5, 7, 10 साल या इससे भी ज्यादा समय के लिए निवेश करना है, तो उसके लिए दूसरे म्यूचुअल फंड होंगे। एक बार जब आप फंड की अवधि तय कर लेंगे तो आपको ये देखना होगा कि आपको निवेश कितना करना होगा। बड़े फायदे के लिए आपको लंबा निवेश करना होगा।

वेब डेस्कIBC24


लेखक के बारे में