एस्सार प्रोजेक्टस को पापुआ न्यू गिनी से मिला 6.2 करोड़ डॉलर का ठेका
एस्सार प्रोजेक्टस को पापुआ न्यू गिनी से मिला 6.2 करोड़ डॉलर का ठेका
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) एस्सार प्रोजेक्ट्स ने बुधवार को कहा कि उसने पापुआ न्यू गिनी से 6.2 करोड़ डॉलर (करीब 456 करोड़ रुपये) का ठेका हासिल किया है।
यह ठेका जिवाका प्रांत में प्रांतीय मुख्यालय के निर्माण से जुड़ा है।
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एस्सार कैपिटल की प्रौद्योगिकी और सेवा इकाई एस्सार प्रोजेक्ट्स लि. की अनुषंगी एस्सार प्रोजेक्ट्स पीएनजी को पापुआ न्यू गिनी की सरकार से 6.2 करोड़ डॉलर का ठेका मिला है। यह ठेका जिवाका प्रांत में प्रांतीय मुख्यालय के निर्माण के लिये है।’’
कंपनी को यह ठेका अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये मिला।
नये अनुबंध में जिवाका प्रांत के लिये वैश्विक स्तर का प्रशासनिक मुख्यालय बनाना शामिल हैं। यह प्रात 2012 में स्थापित हुआ है।
भाषा रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



