बिनौला तेल, मूंगफली तेल-तिलहन छोड़ बाकी सभी में गिरावट

बिनौला तेल, मूंगफली तेल-तिलहन छोड़ बाकी सभी में गिरावट

बिनौला तेल, मूंगफली तेल-तिलहन छोड़ बाकी सभी में गिरावट
Modified Date: April 26, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: April 26, 2025 6:07 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) शिकागो एक्सचेंज में पिछले कारोबार में एक प्रतिशत की मजबूती रहने के बावजूद तेल-तिलहन उद्योग के सभी अंशधारकों की खराब वित्तीय हालात के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को बिनौला तेल और मूंगफली तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी अन्य तेल-तिलहन (सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल) के दाम नुकसान में रहे। बिनौला तेल और मूंगफली तेल-तिलहन के दाम अपरिवर्तित रहे।

शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार रात एक प्रतिशत की गिरावट आई थी।

 ⁠

बाजार सूत्रों ने कहा कि ऊंचे दाम के कारण पाम-पामोलीन तेल पहले ही नहीं खप रहे थे। इसी कारण मलेशिया का निर्यात भी घटा है और अगले कुछ महीने वहां उत्पादन बढ़ने का समय है। मांग प्रभावित रहने से पाम-पामोलीन में गिरावट रही।

सुस्त मांग से सरसों तेल-तिलहन में भी गिरावट देखी गई। नेफेड की बिकवाली के कारण सोयाबीन तेल-तिलहन के दाम भी औंधे पड़े रहे। देश में लगभग 55 प्रतिशत खाद्यतेल आवश्यकताओं की पूर्ति, आयात से होती है। फिर भी मूंगफली और सोयाबीन का हाजिर दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे चल रहा है। इस नीचे दाम पर भी इस तेल के लिवाल कम हैं। तेल-तिलहन उद्योग असमंजस की स्थिति में है।

सूत्रों ने कहा कि कम उपलब्धता के बीच बिनौला तेल तथा सुस्त कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,275-6,375 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,150 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,350-2,450 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,350-2,475 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,450 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,450-4,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,150-4,200 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में