शेयर आधारित कर्मचारी लाभ, स्वीट इक्विटी जारी करने के नियमों की समीक्षा के लिये विशेषज्ञ समूह का गठन | Expert Group constituted to review share based employee benefits, sweet equity issuance rules

शेयर आधारित कर्मचारी लाभ, स्वीट इक्विटी जारी करने के नियमों की समीक्षा के लिये विशेषज्ञ समूह का गठन

शेयर आधारित कर्मचारी लाभ, स्वीट इक्विटी जारी करने के नियमों की समीक्षा के लिये विशेषज्ञ समूह का गठन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : November 10, 2020/2:12 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) बाजार नियामक सेबी ने शेयर आधारित कर्मचारी लाभ और स्वीट इक्विटी जारी करने के नियमों की समीक्षा के लिये एक विशेषज्ञ समूह का गठन किया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के अनुसार सात सदस्यीय विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष एस एंड आर एसोसिएट्स के भागीदार संदीप भगत होंगे।

विशेषज्ञ समूह शेयर आधारित कर्मचारी लाभ की रूपरेखा पर गौर करेगा और नीतिगत बदलावों के बारे में सुझाव देगा।

सामान्य रूप से स्वीट इक्विटी शेयर कंपनी अपने कर्मचारियों को अपेक्षाकृत कम भाव पर उन्हें जोड़े रखने के लिये जारी करती है।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)