फेडरल बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 854 करोड़ रुपये पर

फेडरल बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 854 करोड़ रुपये पर

फेडरल बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 854 करोड़ रुपये पर
Modified Date: July 13, 2023 / 02:14 pm IST
Published Date: July 13, 2023 2:14 pm IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) फेडरल बैंक का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 29 प्रतिशत बढ़कर 854 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। डूबा कर्ज घटने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

दक्षिण के इस निजी क्षेत्र के बैंक ने एक साल पहले की समान तिमाही में 661 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 5,757 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,081 करोड़ रुपये रही थी।

 ⁠

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय 3,629 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,025 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। जून, 2023 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 2.38 प्रतिशत पर आ गईं, जो जून, 2022 में 2.69 प्रतिशत पर थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए भी 0.94 प्रतिशत से घटकर 0.69 प्रतिशत रह गया।

हालांकि, बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 14.57 प्रतिशत से घटकर 14.28 प्रतिशत पर आ गया।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में