फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 1,041 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 1,041 करोड़ रुपये

फेडरल बैंक का तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 1,041 करोड़ रुपये
Modified Date: January 16, 2026 / 05:42 pm IST
Published Date: January 16, 2026 5:42 pm IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) फेडरल बैंक का वित्त वर्ष 2025-26 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ नौ प्रतिशत बढ़कर 1,041 करोड़ रुपये रहा।

केरल स्थित निजी क्षेत्र के इस बैंक का 2024-25 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 955 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक ने शुक्रवार को बयान में कहा कि शुद्ध ब्याज आय नौ प्रतिशत बढ़कर रिर्कार्ड 2,653 करोड़ रुपये हो गई। यह वृद्धि ऋण में नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी और शुद्ध ब्याज मुनाफे के 0.07 प्रतिशत बढ़कर 3.18 प्रतिशत होने के कारण हुई।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही में गैर-ब्याज आय में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 1,100 करोड़ रुपये हो गई। मुनाफे में वृद्धि इसकी मुख्य वजह रही।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी के.वी.एस. मणियन ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि इसकी 47 प्रतिशत ऋण संपत्तियां रेपो दर से जुड़ी हुई हैं। केंद्रीय बैंक के ब्याज दर में कटौती का प्रभाव मार्च तिमाही में दिखेगा जिसे शुद्ध लाभ एवं आय (एनआईएम) की रक्षा के लिए कम करने की जरूरत है।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 1.72 प्रतिशत रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.95 प्रतिशत थी।

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में