वित्त मंत्री सीतारमण, अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन ने वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की

वित्त मंत्री सीतारमण, अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन ने वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की

वित्त मंत्री सीतारमण, अमेरिकी वित्त मंत्री येलेन ने वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: June 30, 2021 4:43 am IST

वाशिंगटन, 30 जून (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट एल येलेन ने मंगलवार को फोन वार्ता के दौरान वैश्विक न्यूनतम कर पर चर्चा की।

अमेरिकी वित्त विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘येलेन ने कहा कि एक मजबूत वैश्विक न्यूनतम कर को लागू करने में अमेरिका और भारत की साझा दिलचस्पी है।’’

इस बातचीत के दौरान येलेन ने जी20 और ओईसीडी में भारत के साथ साझेदारी के महत्व पर जोर दिया, ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय कर प्रणाली को पुनर्गठित किया जा सके।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में