सुरक्षित एवं समावेशी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां : सीतारमण

सुरक्षित एवं समावेशी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां : सीतारमण

सुरक्षित एवं समावेशी वित्तीय सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां : सीतारमण
Modified Date: May 27, 2025 / 04:15 pm IST
Published Date: May 27, 2025 4:15 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के नवोन्मेषण से कारोबारियों और सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए निर्बाध, सुरक्षित तथा समावेशी वित्तीय सेवाएं संभव हुई हैं।

सीतारमण ने वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी पाइन लैब्स के नोएडा कार्यालय का दौरा किया और देश की डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के विस्तार में भारत की वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के योगदान की सराहना की।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दी जानकारी में बताया कि सीतारमण ने यह भी कहा कि वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियां व्यापारियों तथा एमएसएमई के लिए निर्बाध, सुरक्षित एवं समावेशी वित्तीय सेवाएं सक्षम कर रही हैं।

 ⁠

इसमें कहा गया कि वित्त मंत्री ने प्रीपेड माध्यमों, अकाउंट एग्रीगेटर (एए) ढांचे एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) तथा अन्य सरकारी योजनाओं व सेवाओं में उपयोग की जाने वाली डिजिटल सेवाओं के इर्द-गिर्द विकसित किए जा रहे अभिनव वित्तीय प्रौद्योगिकी समाधान पर पाइन लैब्स के काम पर भी गौर किया।

सीतारमण ने इस दौरान पाइन लैब्स के कर्मचारियों और ग्राहकों से भी बातचीत की।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में