जेड काउंटी परियोजना के पहले चरण में 1600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बिके

जेड काउंटी परियोजना के पहले चरण में 1600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बिके

जेड काउंटी परियोजना के पहले चरण में 1600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बिके
Modified Date: July 4, 2025 / 03:04 pm IST
Published Date: July 4, 2025 3:04 pm IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी काउंटी ग्रुप ने शुक्रवार को कहा कि उसकी ‘जेड काउंटी’ परियोजना के पहले चरण को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और 1600 करोड़ रुपये से अधिक की सभी इकाइयां महज सात दिन में बिक गईं।

कंपनी ने बयान में कहा कि ‘जेड काउंटी’ परियोजना को एनएच 24 के वेव सिटी इलाके में 13.33 एकड़ में विकसित किया जा रहा है। इस जमीन को 400 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। पहले चरण में 15 लाख वर्गफुट क्षेत्र में पांच टावर बनाए जाएंगे जिनमें 27 से 31 मंजिल तक होंगी।

पूरी परियोजना 30 लाख वर्गफुट बिक्री योग्य क्षेत्र में 1800 करोड़ रुपये के निवेश से तैयार की जाएगी। इसको सौंपने का काम 2030 से शुरू किया जाएगा।

 ⁠

काउंटी ग्रुप के निदेशक अमित मोदी ने कहा, ‘‘जेड काउंटी ‘प्रीमियम लिविंग’ की एक नई मिसाल है। पहले ही हफ्ते में इसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया इस बात का सबूत है कि लोग बड़े और ‘प्रीमियम’ मकानों में निवेश करना चाहते हैं…।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण


लेखक के बारे में