फिच रेटिंग्स ने स्थिर नजरिये के साथ टाटा स्टील की रेटिंग बढ़ाई
फिच रेटिंग्स ने स्थिर नजरिये के साथ टाटा स्टील की रेटिंग बढ़ाई
नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) फिच रेटिंग्स ने सोमवार को कहा कि उसने घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल) की रेटिंग बढ़ाकर स्थिर नजरिये के साथ ‘बीबीबी-‘ कर दी है।
रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने टाटा स्टील की सहायक कंपनी एबीजेए इन्वेस्टमेंट की तरफ से जारी एक अरब अमेरिकी डॉलर के नोट्स की रेटिंग भी बढ़ाई है।
बयान में कहा गया, ”फिच रेटिंग्स ने भारत स्थित टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएस) की रेटिंग को ‘बीबी+’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी-‘ कर दिया है। कंपनी के लिए नजरिया स्थिर है। टीएसएल की अनुषंगी कंपनी एबीजेए इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जारी एक अरब अमेरिकी डॉलर के नोट्स की रेटिंग भी ‘बीबी+’ से बढ़ाकर ‘बीबीबी-‘ की गई है।”
इस बीच टाटा स्टील ने एक बयान में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका समेकित उत्पादन 3.2 प्रतिशत गिरकर 72.6 लाख टन रह गया।
कंपनी ने बताया कि उसका समेकित उत्पादन इससे पिछले साल की समान अवधि में 75 लाख टन था।
समीक्षाधीन अवधि में टाटा स्टील की समेकित आपूर्ति 68.9 लाख टन थी, जो एक साल पहले इसी तिमाही के 70.6 लाख टन के मुकाबले 2.40 प्रतिशत कम है।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम

Facebook



