टीवी विनिर्माण में उपयोग होने वाले कलपुर्जे पर पांच प्रतिशत आयात शुल्क एक अक्टूबर से

टीवी विनिर्माण में उपयोग होने वाले कलपुर्जे पर पांच प्रतिशत आयात शुल्क एक अक्टूबर से

टीवी विनिर्माण में उपयोग होने वाले कलपुर्जे पर पांच प्रतिशत आयात शुल्क एक अक्टूबर से
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 30, 2020 6:50 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) एलईडी/एलसीडी टीवी के विनिर्माण में उपयोग होने वाले एक महत्वपूर्ण घटक पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क एक अक्टूबर यानी बृहस्पतिवार से अमल में आ जायेगा। सरकार ने बुधवार को जारी एक अधिसूचना में यह कहा।

सरकार ने पिछले साल ओपन सेल के आयात पर सीमा शुल्क से 30 सितंबर 2020 तक छूट दी थी। घरेलू उद्योग ने विनिर्माण क्षमता तैयार करने के लिये यह समय मांगा था।

 ⁠

वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा कि एलईडी/एलसीडी टीवी पैनल के लिये ओपन सेल पर 5 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने का प्रावधान लागू किया।

पिछले साल तक 7,000 करोड़ रुपये मूल्य के टेलीविजन आयात किये गये थे। इस साल जुलाई अंत से टेलीविजन आयात को प्रतिबंधित श्रेणी में रखा गया है।

भाषा रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में