फोर्ड इंडिया ने उतारा एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण

फोर्ड इंडिया ने उतारा एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण

फोर्ड इंडिया ने उतारा एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: March 10, 2021 9:07 am IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) फोर्ड इंडिया ने बुधवार को अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट का नया संस्करण पेश किया। इसमें ग्राहकों को दो बॉडी स्टाइल का विकल्प दिया गया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस नये संस्करण को इकोस्पोर्ट एसई नाम दिया गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध है, जिनकी कीमतें क्रमश: 10.49 लाख रुपये और 10.99 लाख रुपये है।

फोर्ड इंडिया ने कहा कि इस संस्करण में अमेरिका व यूरोप के मॉडल से प्रेरणा ली गयी है। इसमें आसानी से उपयोग में लाने लायक पंचर किट दिया गया है। इसकी मदद से वाहन मालिक बिना टायर को हटाये मरम्मत कर सकेंगे।

 ⁠

फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री और सेवा) विनय रैना ने कहा, ‘‘ग्राहक तेजी से वैश्विक बेंचमार्क का अनुसरण करते हैं और नये इकोस्पोर्ट एसई की तरह ही अनोखी व विशिष्ट चीजों की तलाश करते हैं।’’

भाषा सुमन

सुमन


लेखक के बारे में