फोर्ड ने फिगो के दो नए स्वचालित संस्करण पेश किए

फोर्ड ने फिगो के दो नए स्वचालित संस्करण पेश किए

फोर्ड ने फिगो के दो नए स्वचालित संस्करण पेश किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: July 22, 2021 11:03 am IST

नयी दिल्ली 22 जुलाई (भाषा) वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपने हैचबैक वाहन फिगो के स्वचालित (ऑटोमैटिक) ट्रांसमिशन वाले दो नए संस्करण पेश किए। दिल्ली में इनकी शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपये और 8.2 लाख रुपये रखी गई है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फिगो एटी के टाइटेनियम और टिटेनियम प्लस ट्रिम्स स्वचालित ट्रांसमिशन के साथ के साथ छह स्पीड व टॉर्क परिवर्त्तक स्वचालित ट्रांसमिशन प्रणाली से लैंस हैं । इनमें 1.2 लीटर का पेट्रोल बीएस छह इंजन लगा है।

फोर्ड ने बताया कि 96 हॉर्सपावर और 119 एनएम का उच्चतम टॉर्क पैदा करने वाली फिगो एटी हैचबैक श्रेणी में प्रमुख वाहन बनी हुई है।

 ⁠

फोर्ड इंडिया के विपणन, बिक्री और सेवा के कार्यकारी निदेशक विनय रैना ने कहा कि फोर्ड भारत में ग्राहकों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कंपनी को इस श्रेणी में ग्राहकों के लिए विश्व स्तरीय स्वचालित तकनीक पेश करने पर गर्व है।

भाषा जतिन मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में