मई में विभिन्न कोयला ब्लॉक के लिए वन मंजूरी, खनन पट्टे दिए गए: सरकार

मई में विभिन्न कोयला ब्लॉक के लिए वन मंजूरी, खनन पट्टे दिए गए: सरकार

मई में विभिन्न कोयला ब्लॉक के लिए वन मंजूरी, खनन पट्टे दिए गए: सरकार
Modified Date: June 2, 2025 / 08:18 pm IST
Published Date: June 2, 2025 8:18 pm IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि मई में विभिन्न कोयला ब्लॉक से संबंधित तीन महत्वपूर्ण मंजूरियां दी गईं, जिसमें वन मंजूरी और खनन पट्टे को अंतिम रूप देना शामिल है।

कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा कि मई में तीन महत्वपूर्ण मंजूरियां दी गईं, जिसमें विभिन्न कोयला ब्लॉक के लिए चरण-1 और चरण-2 की वन मंजूरी और खनन पट्टे को अंतिम रूप देना शामिल है।

कोयला खनन परियोजनाओं के लिए वन मंजूरी एक अनिवार्य प्रक्रिया है, जो वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980 के तहत जरूरी है। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि परियोजना प्रस्तावक वन क्षेत्र के नुकसान की भरपाई करेगा। यह एक भूस्वामी (अक्सर सरकार) और एक खनन कंपनी के बीच अनुबंध है।

 ⁠

मंत्रालय ने आगे कहा कि मई में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 164.32 लाख टन रहा। यह आंकड़ा मई, 2024 की तुलना में 24.57 प्रतिशत अधिक है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में