पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल

पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल

पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: December 16, 2021 5:08 pm IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर, ओएनजीसी के वर्तमान एवं पूर्व चेयरमैन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के एक पूर्व निदेशक सहित 12 से अधिक लोगों ने तेल एवं गैस नियामक पीएनजीआरबी के चेयरमैन के पद के लिए आवेदन दिया है।

पिछले महीने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव के रूप में सेवानिवृत्त हुए कपूर उन 13 व्यक्तियों की सूची में सबसे प्रमुख नाम हैं जिन्होंने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) के चेयरमैन के पद के लिए आवेदन दिया है।

तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुभाष कुमार तथा उनके पूर्ववर्ती शशि शंकर भी दौड़ में शामिल हैं। इसके अलावा आईओसी से योजना और कारोबार विकास निदेशक के रूप में कुछ महीने पहले सेवानिवृत्त हुए जी के सतीश भी आवेदन देने वालों में शामिल हैं।

 ⁠

मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लि. (एनआरएल) के प्रबंध निदेशक सौमेंद्र कुमार बरुआ और इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) के प्रबंध निदेशक असित कुमार जना ने भी आवेदन दिया है।

पद के लिए आवेदन देने वाले अन्य लोगों में गेल (इंडिया) लिमिटेड के चेयरमैन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) वीरेंद्रनाथ दत्त, चेन्नई पेट्रोलियम निगम लि. (सीपीसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक सुरेंद्रनाथ पांडे, भारत पेट्रोलियम निगम लि. (बीपीसीएल) के पूर्व कार्यकारी निदेशक ए एन मिश्रा और आईओसी के कार्यकारी निदेशक गोपाल चंद्र सिकदर शामिल हैं।

भाषा प्रणव रमण

रमण


लेखक के बारे में