Epstein Scandal Latest Photos: लड़कियों के साथ पूल में नजर आए US के पूर्व राष्ट्रपति, कई नामी हस्तियों की तस्वीरें भी आई सामने, एपस्टीन स्कैंडल में एक और बड़ा खुलासा

Epstein Scandal Latest Photos: अमेरिका के बहुचर्चित जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में हर रोज एक बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।

Epstein Scandal Latest Photos: लड़कियों के साथ पूल में नजर आए US के पूर्व राष्ट्रपति, कई नामी हस्तियों की तस्वीरें भी आई सामने, एपस्टीन स्कैंडल में एक और बड़ा खुलासा

Epstein Scandal Latest Photos/Image Credit; @CollinRugg X Handle

Modified Date: December 20, 2025 / 11:39 am IST
Published Date: December 20, 2025 11:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में हर रोज एक बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं।
  • स्कैंडल से जुड़ी फाइल्स की एक नई खेप सामने हो चुकी है।
  • अमेरिकी न्याय विभाग ने तीन लाख से ज्यादा दस्तावेजों और 2.5 जीबी तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया है।

Epstein Scandal Latest Photos: नई दिल्ली: अमेरिका के बहुचर्चित जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल में हर रोज एक बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब इस स्कैंडल से जुड़ी फाइल्स की एक नई खेप सामने हो चुकी है। अमेरिकी न्याय विभाग ने इस मामले से जुड़े हुए तीन लाख से ज्यादा दस्तावेजों और 2.5 जीबी तस्वीरों को सार्वजनिक कर दिया है। हाल ही में जारी की गई तस्वीरों में कुछ चौंकाने वाले नाम भी है। इसमें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जेफ्री, पॉप स्टार माइकल जैक्सन, ब्रिटिश प्रिंस एंड्रयू जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन फाइलों को जारी करते हुए न्याय विभाग ने कहा कि, इसमें पीड़ितों की पहचान छिपाने की पूरी कोशिश की गई है, फिर भी अनजाने में कोई जानकारी छूट सकती है।

अभी और फाइल्स सामने आना है बाकी

Epstein Scandal Latest Photos: जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़ी इन फाइल्स ने अमेरिका और वैश्विक स्तर पर राजनीति को हिला दिया है और इन फाइल्स की कई परतें खुलना अभी बाकी है। न्याय विभाग के मुताबिक अभी भी कई दस्तावेज रोके गए हैं, क्योंकि उनकी जांच जारी है। फिलहाल इन खुलासों का वर्तमान राजनीति पर क्या असर होगा, इसके बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा, क्योंकि बड़ी संख्या में दस्तावेज जारी हुए हैं, जिनकी समीक्षा की जा रही है।

जेफरी एपस्टीन कौन था?

Epstein Scandal Latest Photos:  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, जेफरी एपस्टीन एक करोड़पति फाइनेंसर था जो न्यूयॉर्क में रहता था। जेफरी एपस्टीन की दोस्ती बड़े राजनेताओं से लेकर मशहूर हस्तियों और बिजनेसमैन लोगों से थी। 2005 में उस पर एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। 2008 में, उसे एक नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराया गया और उसने 13 महीने जेल की सजा काटी। 2019 में, जेफरी को सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, मुकदमे से पहले ही उसने जेल में आत्महत्या कर ली। उसकी पार्टनर घिसलीन मैक्सवेल को 2021 में उसकी मदद करने के आरोप में दोषी ठहराया गया था। वह 20 साल की सजा काट रही है।

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.