तीन माह तक लगातार निवेश करने के बाद एफपीआई ने सितंबर में 3,419 करोड़ रुपये निकाले

तीन माह तक लगातार निवेश करने के बाद एफपीआई ने सितंबर में 3,419 करोड़ रुपये निकाले

तीन माह तक लगातार निवेश करने के बाद एफपीआई ने सितंबर में 3,419 करोड़ रुपये निकाले
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: October 4, 2020 5:32 am IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सितंबर में भारतीय पूंजी बाजारों से 3,419 करोड़ रुपये की निकासी की है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले अनिश्चितता और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच विदेशी निवेशकों ने इससे पिछले लगातार तीन माह तक लिवाली के बाद सितंबर में भारतीय पूंजी बाजारों से निकासी की।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने सितंबर में शेयरों से शुद्ध रूप से 7,783 करोड़ रुपये निकाले। इस दौरान उन्होंने ऋण या बांड बाजार में 4,364 करोड़ रुपये डाले। इस तरह उनकी शुद्ध निकासी 3,419 करोड़ रुपये रही।

विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले और कोविड-19 के बढ़ते मामलों की वजह से विदेशी निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

 ⁠

इससे पहले अगस्त तक लगातार तीन महीने एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे थे। उन्होंने अगस्त में भारतीय पूंजी बाजार में 46,532 करोड़ रुपये डाले थे। जुलाई में उनका निवेश 3,301 करोड़ रुपये और जून में 24,053 करोड़ रुपये रहा था।

मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक-प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले एफपीआई सतर्क रुख अपना रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न देशों में कोरोना वायरस का प्रसार फिर शुरू होने तथा संक्रमित क्षेत्रों में लॉकडाउन की आशंका से एफपीआई का निवेश प्रभावित हुआ है।

भाषा अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में