कृषि, संबद्ध क्षेत्रों का जीडीपी में अंशदान बढ़ाने में एफपीओ की अहम भूमिकाः शाह

कृषि, संबद्ध क्षेत्रों का जीडीपी में अंशदान बढ़ाने में एफपीओ की अहम भूमिकाः शाह

कृषि, संबद्ध क्षेत्रों का जीडीपी में अंशदान बढ़ाने में एफपीओ की अहम भूमिकाः शाह
Modified Date: July 14, 2023 / 02:52 pm IST
Published Date: July 14, 2023 2:52 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों का योगदान विपणन गतिविधियों को मजबूती देकर बढ़ाया जा सकता है और इसमें किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की अहम भूमिका होगी।

शाह ने यहां एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक प्रौद्योगिकी और विपणन पद्धतियों को अपनाने से कृषि एक लाभदायक कारोबार बन सकता है। इस लक्ष्य को हासिल करने में प्राथमिक कृषि ऋण समितियां (पैक्स) और एफपीओ मददगार बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पैक्स सहकारी समितियों के बनाए हुए एफपीओ व्यक्तियों, कंपनियों एवं साझेदारियों में बने एफपीओ की तुलना में किसानों को लाभ पहुंचाने में अधिक सक्षम हैं।

 ⁠

इसके साथ ही उन्होंने पहले से सक्रिय एफपीओ को पैक्स समितियों के साथ करार करने का भी सुझाव दिया।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि कृषि, पशुपालन एवं मत्स्यपालन क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और इन क्षेत्रों में वृद्धि होने से न केवल देश की जीडीपी बढ़ेगी बल्कि नए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया।

शाह ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में कृषि क्षेत्र के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है जबकि वित्त वर्ष 2013-14 में यह 22,000 करोड़ रुपये था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में खासी बढ़ोतरी की है और कृषि उपज की खरीद व्यवस्था को भी सशक्त किया है।

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में