फ्रैंकलिन टेम्पल्टन एमएफ की बंद योजनाओं को दो सप्ताह में 1,498 करोड़ रुपये मिले

फ्रैंकलिन टेम्पल्टन एमएफ की बंद योजनाओं को दो सप्ताह में 1,498 करोड़ रुपये मिले

फ्रैंकलिन टेम्पल्टन एमएफ की बंद योजनाओं को दो सप्ताह में 1,498 करोड़ रुपये मिले
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: September 3, 2020 5:58 am IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड ने गुरुवार को कहा कि उसकी छह बंद योजनाओं को अगस्त के दूसरे पखवाड़े में परिपक्वता, पूर्व भुगतान और कूपन भुगतान से लगभग 1,498 करोड़ रुपये मिले हैं।

फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने एक बयान में कहा कि इसके साथ ही 24 अप्रैल से अब तक प्राप्त कुल नकदी 6,486 करोड़ रुपये तक हो चुकी है।

फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने निवेशको की तरफ से धन वापस लेने के दबाव और बॉन्ड बाजार में नकदी की कमी का हवाला देते हुए 23 अप्रैल को छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था।

 ⁠

एक अनुमान के मुताबिक इस योजनाओं के तहत कुल प्रबंधित परिसंपत्ति 25,000 करोड़ रुपये है। इन योजनाओं में फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक अक्रूअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉर्चुनिटी फंड शामिल हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में