Frontdesk Layoffs: 2 मिनट में 200 से अधिक कर्मचारियों का सफाया, इस कंपनी ने गूगल मीट कॉल पर मिटिंग बुलाकर स्टाफ को किया बाहर
Frontdesk Layoffs: 2 मिनट में 200 से अधिक कर्मचारियों का सफाया, इस कंपनी ने गूगल मीट कॉल पर मिटिंग बुलाकर स्टाफ को किया बाहर
Frontdesk Layoffs
Frontdesk Layoffs: लाकडाउन के बाद से ही कई कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है। कई मामले भी सामने आ चुके हैं। वहीं, अब एक और कंपनी ने बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। ऑनलाइन रेंटल प्लेटफॉर्म फ्रंटडेस्क (Frontdesk) के लगभग 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का तरीका इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read more: CM Yogi in ‘Know Your Army’ Festival: हाथ में राइफल, टैंक की सवारी… ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल में दिखा सीएम योगी का खास अंदाज, देखें तस्वीरें
दो मिनट के गूगल मीट कॉल पर किया बाहर
बता दें कि कंपनी ने केवल दो मिनट के गूगल मीट कॉल पर ही अपने सभी 200 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है। छंटनी का शिकार हुए कर्मचारियों में फुल-टाइम, पार्ट-टाइम और कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स शामिल हैं। बताया जा रहा है, कि पिछले लंबे वक्त से फ्रंटडेस्क मुश्किल दौर से गुजर रही है और यह बंद होने की कगार पर है।
Read more: Notice to Gwalior SP: लगातार गायब हो रही बेटियां और महिलाएं, ग्वालियर बेंच ने एसपी थमाया नोटिस, दो हफ्ते में मांगा जवाब
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेसी डेपिंटो ने कहा कि कंपनी खुद को दिवालिया घोषित कर राज्य द्वारा मिलने वाले आर्थिक मदद रिसीवरशिप के लिए आवेदन करेगी। हालांकि कंपनी ने अपनी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Facebook



