न्यूजीलैंड के साथ एफटीए से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी: फियो अध्यक्ष
न्यूजीलैंड के साथ एफटीए से भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ेगी: फियो अध्यक्ष
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) निर्यातकों के शीर्ष निकाय फियो ने सोमवार को कहा कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता वहां के बाजार में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाएगा और रोजगार सृजित करने वाले क्षेत्रों को गति देगा।
भारत और न्यूजीलैंड ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बातचीत पूरी होने की सोमवार को घोषणा की। यह समझौता श्रम-गहन क्षेत्रों से आने वाले विभिन्न घरेलू उत्पादों को शुल्क-मुक्त पहुंच देगा। साथ ही इससे अगले 15 वर्ष में 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश उपलब्ध होगा।
फियो (फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन) के अध्यक्ष एस सी रल्हन ने कहा, ‘‘भारत और न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड नौ महीनों में ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते ( एफटीए ) को सफलतापूर्वक पूरा किया है। इतने कम समय में एफटीए का पूरा होना दोनों देशों की मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति और साझा आर्थिक दृष्टिकोण को दर्शाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह समझौता भारतीय निर्यातकों के लिए पासा पलटने वाला साबित होगा और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के साथ भारत के एकीकरण को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा।’’
रल्हन ने कहा, ‘‘भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुक्त व्यापार समझौता आर्थिक साझेदारी के एक नए युग की शुरुआत है। यह समझौता न्यूजीलैंड के बाजार में भारतीय उत्पादों की प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाएगा और रोजगार सृजित करने वाले क्षेत्रों को गति देगा।’’
उन्होंने यह भी कहा, ‘‘एफटीए द्विपक्षीय निवेश को मजबूत प्रोत्साहन प्रदान करता है, जिसमें न्यूजीलैंड अगले 15 वर्षों में भारत में विशेष रूप से विनिर्माण, बुनियादी ढांचे, सेवाओं, नवोन्मेष और रोजगार सृजन में 20 अरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’
रल्हन ने कहा कि एफटीए के तहत निवेश प्रतिबद्धता भारत की विकास गाथा में विश्वास का एक मजबूत संकेत है।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



