जोमैटो के आईपीओ को पहले दिन पूर्ण अभिदान

जोमैटो के आईपीओ को पहले दिन पूर्ण अभिदान

जोमैटो के आईपीओ को पहले दिन पूर्ण अभिदान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: July 14, 2021 1:47 pm IST

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) खाना आर्डर करने और डिलिवरी मंच जोमैटो के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बुधवार को पहले दिन अधिक अभिदान मिल गया। खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित शेयरों पर 2.7 गुना अभिदान मिला।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार 71.92 करोड़ शेयरों के निर्गम पर पहले दिन 75.60 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

खुदरा निवेशकों के खंड को 2.69 गुना अभिदान मिला। इस खंड में 12.95 करोड़ आरक्षित शेयरों पर शाम पांच बजे तक 34.88 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं।

 ⁠

गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 38.88 करोड़ आरक्षित शेयरों पर 13 प्रतिशत अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों ( क्यूआईबी) के खंड को लगभग पूर्ण अभिदान मिल गया।

कर्मचारियों के लिए आरक्षित शेयरों पहले दिन 18 प्रतिशत अभिदान मिला।

इसे इस साल का सबसे बड़ा आईपीओ कहा जा रहा है। आईपीओ शुक्रवार को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। जोमैटो पहले ही एंकर निवेशकों से 13 जुलाई को 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। आईपीओ का आकार पहले के 9,375 करोड़ रुपये से घटकर 5,178.49 करोड़ रुपये रह गया है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में