Gail India Ltd Share: महारत्न कंपनी की बड़ी घोषणा, 46वीं बार देगी डिविडेंड, हर शेयर पर 10% का रिटर्न – NSE: GAIL, BSE: 532155
Gail India Ltd Share: महारत्न कंपनी की बड़ी घोषणा, 46वीं बार देगी डिविडेंड, हर शेयर पर 10% का रिटर्न
(Gail India Ltd Share, Image Credit: IBC24 News Customize)
- गेल इंडिया ने 46वीं बार डिविडेंड देने का ऐलान किया, इस बार 1 रुपये प्रति शेयर मिलेगा।
- जनवरी 2003 से अब तक कंपनी 45 बार डिविडेंड दे चुकी है।
- गेल इंडिया ने 5 साल में 208% और 2 साल में 70% का रिटर्न दिया है।
Gail India Ltd Share: महारत्न PSU कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड ने चौथी तिमाही के नतीजों के बाद एक बार फिर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी ने योग्य निवेशकों को हर शेयर 1 रुपये यानी 10% का फाइनल डिविडेंड देने का निर्णय लिया है। यह डिविडेंड कब मिलेगा, इसके लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। गौरतलब है कि गेल इंडिया जनवरी 2003 से अब तक कुल 45 बार डिविडेंड का लाभ दे चुकी है और अब यह डिविडेंड 46वीं बार होगा।
मिला-जुला रहा तिमाही नतीजे
मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,492 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर लगभग स्थिर है। एक वर्ष पहले इसी तिमाही में मुनाफा 2,469 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही दर तिमाही की तुलना करें तो दिसंबर क्वार्टर के 4,082 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में 39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस बार के नतीजे मार्केट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

शेयर बाजार में गिरावट
परिणाम के बाद मंगलवार को बीएसई में गेल इंडिया के शेयर 2% से अधिक की गिरावट के साथ 183.39 रुपये पर बंद हुए। हालांकि, पिछले तीन महीनों में इस शेयर ने 13 फीसदी की बढ़त दिखाई है। अगर एक साल की बात करें तो इसमें 4.66% की गिरावट आई है, जबकि इसी अवधि में सेंसेक्स 11% ऊपर चढ़ गया।
लंबी अवधि में निवेश पर बेहतर रिटर्न
गेल इंडिया ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 2 वर्षो में यह शेयर 70% और 5 साल में 208% का रिटर्न दिया है। साल 2022 में कंपनी ने निवेशकों को बोनस भी दिया था, जिसमें हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। इस आधार पर कंपनी निवेश के लिहाज से लॉन्ग टर्म निवेश में ज्यादा भरोसेमंद साबित हुई है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



