गेल ने जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स में 2,100 करोड़ रुपये निवेश किए

गेल ने जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स में 2,100 करोड़ रुपये निवेश किए

  •  
  • Publish Date - June 2, 2023 / 04:45 PM IST,
    Updated On - June 2, 2023 / 04:45 PM IST

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल ने निजी क्षेत्र की जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में 2,100 करोड़ रुपये निवेश किए हैं। जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स एक रासायनिक कंपनी है, जिसका गेल ने दिवाला प्रक्रिया के तहत अधिग्रहण किया था।

गेल (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि उसने दिवाला समाधान योजना के तहत 2,101 करोड़ रुपये (इक्विटी के रूप में 625 करोड़ रुपये और कर्ज के रूप में 1,476 करोड़ रुपये) निवेश किए हैं।

कंपनी ने आगे कहा, ”इसके साथ ही जेबीएफ एक जून, 2023 से गेल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन गई है।”

आईडीबीआई बैंक की अगुवाई में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत वित्तीय और परिचालन लेनदारों के लिए 5,628 करोड़ रुपये की वसूली की जानी थी। गेल ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के गठजोड़ को पीछे छोड़कर जेबीएफ को हासिल किया।

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की अहमदाबाद पीठ ने गेल को 2,079 करोड़ रुपये में जेबीएफ पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड का अधिग्रहण करने की मंजूरी दी थी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण