मर्सिडीज-बेंज इंडिया को दहाई अंक में बिक्री वृद्धि रहने की उम्मीद

मर्सिडीज-बेंज इंडिया को दहाई अंक में बिक्री वृद्धि रहने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 22, 2024 / 09:28 PM IST,
    Updated On - May 22, 2024 / 09:28 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) लक्जरी वाहन विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने करोड़ों रुपये की कीमत वाले वाहनों की मजबूत मांग को देखते हुए चालू वित्त वर्ष में दहाई अंक में बिक्री वृद्धि की उम्मीद लगाई हुई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 18,123 इकाइयों की बिक्री की थी। यह वित्त वर्ष 2022-23 में बेची गई 16,497 इकाइयों की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक थी।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) लांस बेनेट ने एक कार्यक्रम में पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें चालू वित्त वर्ष में भी दहाई अंक में बिक्री वृद्धि रहने की उम्मीद है। कंपनी के टॉप-एंड वाहनों (टीईवी) की मांग मजबूत बनी हुई है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी टीईवी खंड को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वर्ष 2024 की मार्च तिमाही में भारत में बिकी चार मर्सिडीज कार में से एक टीईवी रही है।

मर्सिडीज-बेंज ने इस क्रम में अपने लक्जरी मॉडल मेबैक जीएलएस 600 4-मैटिक एसयूवी और एएमजी एस-63 ई परफॉर्मेंस एडिशन 1 मॉडल को भारतीय बाजार में उतारा।

नई मेबैक जीएलएस-600 4-मेटिक की शोरूम कीमत 3.35 करोड़ रुपये है जबकि एएमजी एस-63 ई परफॉर्मेंस की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है। वहीं ‘एडिशन 1’ संस्करण की कीमत 3.8 करोड़ रुपये से शुरू होती है।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा कि टीईवी खंड में तेजी बरकरार रहने की वजह मांग और ग्राहकों का भरोसा है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम