गौरव त्रेहान केकेआर इंडिया के पीई कारोबार की अगुवाई करेंगे
गौरव त्रेहान केकेआर इंडिया के पीई कारोबार की अगुवाई करेंगे
मुंबई, 21 दिसंबर (भाषा) केकेआर ने सोमवार को कहा कि हाल में कंपनी के साथ जुड़े गौरव त्रेहान भारत में उसके प्राइवेट इक्विटी कारोबार की अगुवाई करेंगे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक केकेआर इंडिया के मुख्य कार्यकारी संजय नायर, जो प्राइवेट इक्विटी फंड के साथ 2009 से जुड़े हैं, चेयरमैन के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।
त्रेहान केकेआर के साथ इस साल की शुरुआत में जुड़े थे। इससे पहले वह टीपीजी कैपिटल एशिया में थे, जहां वह पार्टनर थे।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



