जीडीपी के आंकड़े मजबूत, वृद्धि की रफ्तार जारी रहेगी: सीईए
जीडीपी के आंकड़े मजबूत, वृद्धि की रफ्तार जारी रहेगी: सीईए
नयी दिल्ली, 29 फरवरी (भाषा) मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े ‘मजबूत’ हैं और चौथी तिमाही में आर्थिक गतिविधियों में अच्छी रफ्तार जारी रहने की संभावना है।
जीडीपी के आंकड़े जारी होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नागेश्वरन ने कहा कि कृषि क्षेत्र अगले वित्त वर्ष में फिर से रफ्तार पकड़ेगा। गौरतलब है कि कृषि क्षेत्र में तीसरी तिमाही के दौरान 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई है।
चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि बढ़कर 8.4 प्रतिशत हो गई। विनिर्माण, खनन और निर्माण क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के चलते ऐसा हुआ।
नागेश्वरन ने कहा, ”अर्थव्यवस्था का वास्तविक प्रदर्शन पूर्वानुमानों के विपरीत रहा है। कई लोगों ने जो अनुमान लगाया था, उससे बेहतर प्रदर्शन है। भौतिक अवसंरचना और डिजिटल अवसंरचना, दोनों रूप में अर्थव्यवस्था संरचनात्मक बदलाव से गुजर रही है। वित्तीय समावेश के साथ ही भारतीय परिवारों की क्रय शक्ति बढ़ रही है।”
कृषि क्षेत्र के बारे में उन्होंने कहा कि रबी की फसल अच्छी रहने की उम्मीद है और खरीफ बुवाई के लिए भी अच्छे संकेत हैं।
उन्होंने आगे कहा कि घरेलू खपत में सुधार, निजी पूंजीगत व्यय में तेजी के कारण पूंजी निर्माण की बेहतर संभावनाएं, कारोबारी भावनाओं में सुधार, कंपनियों स्वस्थ बही-खाता और पूंजीगत व्यय पर सरकार के लगातार जोर से वृद्धि को आगे भी गति मिलेगी।
मुख्य आर्थिक सलाहकार ने कहा कि वृद्धि की संभावनाएं उज्ज्वल दिख रही हैं, लेकिन वैश्विक कारक जोखिम पैदा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक भू-राजनीतिक अनिश्चितता और सख्त वित्तीय स्थितियां भी वृद्धि के लिए चुनौतियां पैदा कर सकती हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



