जीई हेल्थकेयर ने भारत में पेश की अपनी पहली ‘5जी इनोवेशन लैब’

जीई हेल्थकेयर ने भारत में पेश की अपनी पहली '5जी इनोवेशन लैब'

जीई हेल्थकेयर ने भारत में पेश की अपनी पहली ‘5जी इनोवेशन लैब’
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: July 7, 2022 2:41 pm IST

बेंगलुरु, सात जुलाई (भाषा) चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी जीई हेल्थकेयर ने भारत में अपनी 5जी इनोवेशन लैब शुरू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि बढ़िया बैंडविड्थ, उच्च डेटा गति, और अत्यधिक विश्वसनीय कनेक्टिविटी वाली 5जी सेवा रोगी देखभाल सेवा, निदान, उपचार आदि को बदलकर रख देगी।

बयान में कहा गया, ‘‘5जी इनोवेशन लैब का उद्देश्य रोगी की देखभाल के क्षेत्र में इन आधुनिक कदमों के जरिए जीई हेल्थकेयर को अग्रणी बनाना और ग्रामीण तथा उपनगरीय क्षेत्रों में अत्याधुनिक तकनीक को पहुंचाना है।’’

 ⁠

जीई हेल्थकेयर के अमेरिका के बाहर सबसे बड़े विकास एवं अनुसंधान (आरएंडडी) केंद्र, बेंगलुरु स्थित जॉन एफ वेल्च टेक्नोलॉजी सेंटर (जेएफडब्ल्यूटीसी) में यह लैब स्थित है। भविष्य के लिहाज से उत्पादों और समाधानों को विकसित करने के लिए यह लैब एक परीक्षण केंद्र के रूप में काम करेगी।

जीई हेल्थकेयर के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन मकेला ने कहा, ‘‘भारत हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है। यह वास्तव में 5जी में कदम रखने का सही समय है, जिससे अवसरों का क्षेत्र खुलेगा।’’

भाषा रिया मानसी

मानसी


लेखक के बारे में