जीई पावर इंडिया को 47.27 करोड़ रुपये का मिला ठेका
जीई पावर इंडिया को 47.27 करोड़ रुपये का मिला ठेका
नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) जीई पावर इंडिया लिमिटेड को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
जीई पावर इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ठेके के मूल्य में 18 प्रतिशत जीएसटी शामिल नहीं है।
कंपनी को स्टीग एनर्जी सर्विसेज (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड से 47.27 करोड़ रुपये का खरीद ठेका मिला है।
ठेका 600 मेगावाट बॉयलर के आरएंडएम (नवीनीकरण व रखरखाव) कार्यों से जुड़ा है। इसे साढ़े छह महीने में पूरा किया जाना है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



