कंटिनम ग्रीन एनर्जी के लिए 148.5 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी जीई रीन्यूएबल

कंटिनम ग्रीन एनर्जी के लिए 148.5 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी जीई रीन्यूएबल

कंटिनम ग्रीन एनर्जी के लिए 148.5 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा संयंत्र लगाएगी जीई रीन्यूएबल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 16, 2021 1:38 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) जीई रीन्यूएबल एनर्जी ने बुधवार को कहा कि कंटिनम ग्रीन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने उसे गुजरात के भुज में पवन चक्की परियोजना क्षेत्र में 148.5 मेगावाट क्षमता का पवन उर्जा संयंत्र लगाने के लिए चुना है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंटिनम ग्रीन एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (कंटिनम ग्रीन एनर्जी) ने 148.5 मेगावाट क्षमता का संयंत्र गुजरात के मोर्जर, भुज पवन चक्की परियोजना स्थल में लगाने के लिये उसे चुना है। इसके तहत वह 2.7-132 ऑनशोर विंड टर्बाइन के 55 सेट की आपूर्ति, स्थापना करने के साथ उसे चालू करेगी।

बयान के मुताबिक कंटिनम ग्रीन एनर्जी ने सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिये छठे दौर की नीलामी में यह परियोजना हासिल की।

 ⁠

परियोजना के जरिए देश के 1,25,000 घरों में बिजली पहुंचाने के लिए पर्याप्त हरित ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा।

भाषा प्रणव रमण

रमण


लेखक के बारे में