जीई बांग्लादेश स्थित मेघनाघाट बिजली संयंत्र को रखरखाव सेवाएं, डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी

जीई बांग्लादेश स्थित मेघनाघाट बिजली संयंत्र को रखरखाव सेवाएं, डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी

जीई बांग्लादेश स्थित मेघनाघाट बिजली संयंत्र को रखरखाव सेवाएं, डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: March 31, 2021 9:24 am IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) जीई ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश स्थित 718 मेगावाट क्षमता वाले मेघनाघाट बिजली संयंत्र के लिए रखरखाव सेवाएं तथा डिजिटल समाधान मुहैया कराएगी।

इस संयंत्र का स्वामित्व रिलायंस बांग्लादेश एलएनजी एंड पावर लिमिटेड के पास है, जो भारत की रिलायंस पावर लिमिटेड और जापान की जीरा कंपनी इंक के बीच संयुक्त उद्यम है।

रिलायंस बांग्लादेश एलएनजी एंड पावर लिमिटेड के सीईओ रंजन लोहार ने एक बयान में कहा बांग्लादेश में जीई द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक, सेवाएं और उन्नत डिजिटल समाधान मुहैया कराने से लोगों को स्थाई बिजली देने में मदद मिलेगी।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में