गेराल्ड मोस्ले वेलस्पन ट्यूबलर एलएलसी के सीईओ नियुक्त
गेराल्ड मोस्ले वेलस्पन ट्यूबलर एलएलसी के सीईओ नियुक्त
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) वेलस्पन कॉर्प ने गेराल्ड मोस्ले को अमेरिका स्थित अनुषंगी कंपनी वेलस्पन ट्यूबलर एलएलसी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि मोस्ले ने 27 नवंबर 2023 को पदभार संभाल लिया।
वेलस्पन कॉर्प ने कहा, ‘‘ गेराल्ड मोस्ले को 27 नवंबर 2023 से वेलस्पन ट्यूबलर एलएलसी का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है…’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



