जर्मनी की डॉयचे एयरक्राफ्ट ने बेंगलुरू स्थित एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज के साथ की साझेदारी
जर्मनी की डॉयचे एयरक्राफ्ट ने बेंगलुरू स्थित एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज के साथ की साझेदारी
मुंबई, दो अगस्त (भाषा) जर्मनी की विमान विनिर्माता डॉयचे एयरक्राफ्ट ने 40 सीट वाले टर्बोप्रॉप क्षेत्रीय विमान डी328ईको के लिए बेंगलुरू स्थित एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने शुक्रवार को बयान में कहा, इस रणनीतिक सहयोग के तहत एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज क्षेत्रीय विमानों के लिए इलेक्ट्रिकल वायरिंग इंटरकनेक्शन सिस्टम (ईडब्ल्यूआईएस) का विशेष डिजाइन प्रदान करेगी, जो वैश्विक स्तर पर एयरोस्पेस इंजीनियरिंग को आगे बढ़ाने के प्रयासों में उपलब्धि साबित होगी।
डॉयचे एयरक्राफ्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) निको न्यूमैन ने कहा, ‘‘हम डी328ईको कार्यक्रम में अपने भागीदार के रूप में एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज का स्वागत करते हैं। शीर्ष-स्तरीय एयरोस्पेस वायरिंग समाधान विकसित करने और वितरित करने के लिए उनकी प्रतिष्ठा डी328ईको के लिए हमारी आवश्यकताओं के साथ पूरी तरह से मेल खाती है।’’
एसएएसएमओएस एचईटी टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर एच जी ने कहा, ‘‘ यह साझेदारी एयरोस्पेस प्रौद्योगिकी में नवप्रवर्तक के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करती है। साथ उद्योग में अग्रणी बनने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।’’
भाषा निहारिका पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



