जीके एनर्जी का 465 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 145-153 रुपये प्रति शेयर

जीके एनर्जी का 465 करोड़ रुपये का आईपीओ 19 सितंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 145-153 रुपये प्रति शेयर

  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 01:53 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 01:53 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) सौर ऊर्जा से चलने वाले कृषि जल पंप प्रणाली प्रदाता जीके एनर्जी ने मंगलवार को अपने आगामी 465 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 145 रुपये से 153 रुपये प्रति शेयर के मूल्य दायरे की घोषणा की।

कंपनी का आईपीओ 19 से 23 सितंबर तक सार्वजनिक सदस्यता के लिए खुला रहेगा और एंकर निवेशक 18 सितंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

पुणे स्थित कंपनी आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के शेयरधारकों द्वारा 65 करोड़ रुपये की 42 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी। इस प्रकार कुल निर्गम का आकार 465 करोड़ रुपये हो जाता है।

नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त 322.5 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए और शेष राशि का सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।

यह कंपनी सौर ऊर्जा चालित कृषि जल पंप प्रणालियों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और उसे चालू करना (ईपीसी) जैसी सेवाओं की भारत की सबसे बड़ी प्रदाता है। यह किसानों को सौर ऊर्जा चालित पंप प्रणालियों के सर्वेक्षण, डिजाइन, आपूर्ति, संयोजन और स्थापना, परीक्षण, उसे चालू करना और रखरखाव के लिए संपूर्ण एकल स्रोत समाधान प्रदान करती है।

भाषा अजय अजय

अजय