भोगपुरम में जीएमआर विशाखापत्तनम हवाई अड्डा ने सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया
भोगपुरम में जीएमआर विशाखापत्तनम हवाई अड्डा ने सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया
विशाखापत्तनम, चार जनवरी (भाषा) जीएमआर एयरो के नेतृत्व वाली जीएमआर विशाखापत्तनम इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने रविवार को आगामी भोगपुरम हवाई अड्डे पर एक वैधता परीक्षण उड़ान का आयोजन किया।
इस उड़ान का संचालन एयर इंडिया के विमान द्वारा किया गया और इस दौरान केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू, नागर विमानन मंत्रालय, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वरिष्ठ अधिकारी, आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारी और जीएमआर ग्रुप के शीर्ष अधिकारी शामिल थे।
नायडू ने इसे आंध्र प्रदेश की विकास यात्रा का ऐतिहासिक क्षण करार दिया। उन्होंने कहा, ”विशाखापत्तनम पूर्वी भारत की आर्थिक राजधानी बनने जा रहा है। भोगपुरम हवाई अड्डा रोजगार सृजन, क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा और लोगों तथा व्यापारियों के लिए बेहतर संपर्क का प्रमुख स्रोत बनेगा। यह हवाई अड्डा व्यापार मजबूत करेगा, निर्यात बढ़ाएगा और आंध्र प्रदेश की पर्यटन क्षमता को उजागर करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी मौजूदा हवाई अड्डे की क्षमता पूरी तरह भर चुकी है, तो ‘150 किलोमीटर हवाई दूरी’ का नियम लागू नहीं होगा। यह नियम आमतौर पर इस दूरी के भीतर नया हवाई अड्डा बनाने पर रोक लगाता है।
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय राज्यों को महानगरों में दूसरा हवाई अड्डा विकसित करने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहा है, ताकि बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके।
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान हादसे के बारे में नायडू ने कहा कि जांच अपने निर्धारित तरीके और उच्च पेशेवर मानकों के अनुसार जारी है, जिसमें कई देशों की भागीदारी शामिल है।
उन्होंने यह भी बताया कि नोएडा में जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को सभी जरूरी लाइसेंसिंग अनुमोदन मिलने वाले हैं और सरकार का इसे इस महीने के अंत या फरवरी की शुरुआत में चालू करने का लक्ष्य है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook


