गोदरेज एग्रोवेट 300 करोड़ रुपये से तेलंगाना में एकीकृत पाम तेल परिसर स्थापित करेगी

गोदरेज एग्रोवेट 300 करोड़ रुपये से तेलंगाना में एकीकृत पाम तेल परिसर स्थापित करेगी

गोदरेज एग्रोवेट 300 करोड़ रुपये से तेलंगाना में एकीकृत पाम तेल परिसर स्थापित करेगी
Modified Date: September 30, 2023 / 01:40 pm IST
Published Date: September 30, 2023 1:40 pm IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) ने शनिवार को कहा कि वह अगले 3-4 वर्षों में 300 करोड़ रुपये के निवेश से तेलंगाना में एक एकीकृत पाम तेल परिसर स्थापित करेगी।

जीएवीएल ने एक बयान में कहा कि तेलंगाना के खम्मम जिले में स्थापित किया जाने वाला पाम ऑयल परिसर 125 एकड़ में फैला है और इसमें कच्चे पाम तेल मिल के साथ ही निकट भविष्य में एक रिफाइनरी भी स्थापित की जाएगी।

कंपनी बीज उत्पादन और अनुसंधान इकाई के अलावा प्रति वर्ष सात लाख पौधों की क्षमता वाली एक नर्सरी भी स्थापित करेगी।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में