गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में आवासीय परियोजना के विकास के लिए खरीदी सात एकड़ भूमि |

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में आवासीय परियोजना के विकास के लिए खरीदी सात एकड़ भूमि

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगलुरु में आवासीय परियोजना के विकास के लिए खरीदी सात एकड़ भूमि

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : September 28, 2022/11:54 am IST

नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बेंगुलरु में एक महंगी आवासीय परियोजना के विकास के लिए सात एकड़ भूमि खरीदी है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि परियोजना से मिलने वाला अनुमानित राजस्व 750 करोड़ रुपये होगा। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि भूमि का अधिग्रहण किस कीमत में किया गया है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने शेयर बाजारों को बताया कि जिस भूखंड का अधिग्रहण किया गया है वह बेंगलुरु के इंदिरानगर के नजदीक स्थित है। उसने बताया कि करीब सात एकड़ क्षेत्र में महंगी आवासीय परियोजना विकसित की जाएगी जिसमें तरह-तरह के अपार्टमेंट होंगे।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक मोहित मल्होत्रा ने कहा कि महंगे आवासों के विकास की मांग बहुत मजबूत है।

मौजूदा कारोबारी संभावनाओं के मद्देनजर कंपनी ने बताया कि परियोजना का अनुमानित बुकिंग मूल्य 750 करोड़ रुपये हो सकता है।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)