गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष में भूखंड अधिग्रहण से 20,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

गोदरेज प्रॉपर्टीज को चालू वित्त वर्ष में भूखंड अधिग्रहण से 20,000 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 11:01 AM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 11:01 AM IST

नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने घरों की बढ़ती मांग के बीच चालू वित्त वर्ष में अब तक कई भूखंडों का अधिग्रहण किया है जिनसे करीब 20,000 करोड़ रुपये का राजस्व पैदा होने की संभावना है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडेय ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 15,000 करोड़ रुपये का नया कारोबार करने का लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया है और नए भूखंडों की खरीद एवं जमीन मालिकों के साझेदारियां इसी का हिस्सा हैं।

पांडेय ने कहा, ‘हमने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में 8,425 करोड़ रुपये की नई परियोजनाएं शुरू की हैं। चौथी तिमाही में भी कंपनी हैदराबाद एवं नोएडा में दो भूखंड खरीद चुकी है और बेंगलुरु में एक साझेदारी की है।’

उन्होंने कहा कि इन तीनों जमीन सौदों से कंपनी करीब 11,500 करोड़ रुपये का कुल राजस्व सृजित करने में सफल रहेगी। इस तरह चालू वित्त वर्ष में कारोबार राजस्व 20,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

पिछले वित्त वर्ष में गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 32,000 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाली जमीनों का अधिग्रहण किया था।

भाषा प्रेम

प्रेम

प्रेम