गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में तीन गुना होकर 39 करोड़ रुपये पर

गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में तीन गुना होकर 39 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - February 3, 2022 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) गोदरेज प्रॉपर्टीज का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2021 में समाप्त तीसरी तिमाही में लगभग तीन गुना होकर 38.95 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष अक्तूबर-दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 14.35 करोड़ रुपये रहा था।

इसके आलावा आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 466.91 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 311.12 करोड़ रुपये थी।

वही कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कई गुना बढ़कर 91.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 2.19 करोड़ रुपये था। वहीं वित्त वर्ष के पहले नौ माह में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,063.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 757.01 करोड़ रुपये थी।

भाषा जतिन अजय

अजय