CG Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में गड़बड़ी? गृह मंत्री से इस दिन मिलकर कर सकते है अपनी शिकायत, खुद दी ये बड़ी जानकारी, जानिए कैसे

CG Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में गड़बड़ी? गृह मंत्री से इस दिन मिलकर कर सकते है अपनी शिकायत, खुद दी ये बड़ी जानकारी, जानिए कैसे

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 03:50 PM IST

CG Police Constable Recruitment/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पुलिस आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी का आरोप
  • गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान
  • गृह मंत्री ने पुलिस आरक्षक भर्ती पर दी अहम जानकारी

रायपुर: CG Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर गृह मंत्री विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि यदि किसी को भर्ती प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी का संदेह हो, तो वे सीधे उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा 21 दिसंबर को सुनेंगे शिकायतें (Chhattisgarh Police Recruitment 2023)

CG Police Constable Recruitmen: गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि वे 21 दिसंबर को खुद शिकायतकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, 19 और 20 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में भी शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें लेकर आ सकते हैं। गृह मंत्री ने कहा कि वे सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक शिकायतें सुनेंगे और जिनके पास किसी भी गड़बड़ी के साक्ष्य होंगे वे बिना किसी झिझक के उनसे मिल सकते हैं।

5,967 पदों के लिए 7 लाख आवेदन (Chhattisgarh Police Constable Recruitment)

CG Police Constable Recruitment: इसके साथ ही एडीजी प्रशासन एसआरपी कल्लूरी ने भी इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि 5,967 पदों के लिए 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे और 9 दिसंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था। एसआरपी कल्लूरी ने यह भी कहा कि यदि किसी को रिजल्ट या भर्ती प्रक्रिया के बारे में कोई शिकायत हो, तो वे बिना संकोच मुझसे मुलाकात कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

"गृह मंत्री विजय शर्मा" ने छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती पर क्या बयान दिया?

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यदि किसी को भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का संदेह है, तो वे सीधे उनसे मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

"पुलिस आरक्षक भर्ती" में गड़बड़ी के आरोपों पर शिकायत कैसे की जा सकती है?

शिकायतकर्ता 19 और 20 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय में और 21 दिसंबर को गृह मंत्री से मिलकर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं।

"आरक्षक भर्ती" में कितने पदों के लिए आवेदन किए गए थे?

5,967 पदों के लिए 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे और रिजल्ट 9 दिसंबर को घोषित किया गया था।