गोदरेज प्रापर्टीज ने नोएडा परियोजना में एक दिन में 475 करोड़ रुपये के 275 फ्लैटों बेचे

गोदरेज प्रापर्टीज ने नोएडा परियोजना में एक दिन में 475 करोड़ रुपये के 275 फ्लैटों बेचे

गोदरेज प्रापर्टीज ने नोएडा परियोजना में एक दिन में 475 करोड़ रुपये के 275 फ्लैटों बेचे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: March 26, 2021 1:10 pm IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) रियल्टी फर्म गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने कहा कि उसने नोएडा के अपने नये आवासीय परियोजना में एक दिन के अंदर 475 करोड़ रुपये के 275 से अधिक फ्लैट बेचे हैं।

मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने 2010 में एनसीआर बाजार में प्रवेश किया और अब तक पांच शहरों में 17 परियोजनाओं पर काम किया है। छह परियोजनाएं पहले ही वितरित की जा चुकी हैं।

एक विनियामकीय सूचना में, गोदरेज प्रॉपर्टीज ने बताया कि कंपनी ने ‘‘नोएडा में अपनी परियोजना गोदरेज वुड्स की पेशकश के एक दिन के भीतर 475 करोड़ रुपये के 275 से अधिक आवास बेचे हैं।’’

 ⁠

यह परियोजना उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 43 में स्थित है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा, ‘‘हम नोएडा को अपनी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण विकास बाजार मानते हैं और इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाना जारी रखेंगे।’’

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में