गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 90 फ्लैट बेचे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 90 फ्लैट बेचे

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में नई परियोजना में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत के 90 फ्लैट बेचे
Modified Date: March 28, 2025 / 11:16 am IST
Published Date: March 28, 2025 11:16 am IST

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने आवासीय संपत्ति बाजार में मांग में मंदी के बावजूद गुरुग्राम में अपनी नई लक्जरी आवास परियोजना के पेशकश के दिन करीब 90 फ्लैट 1,000 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि गोल्फ कोर्स रोड स्थित ‘गोदरेज एस्ट्रा’ परियोजना के पेशकश के दिन करीब 90 फ्लैट बिके। यह परियोजना 2.76 एकड़ में फैली हुई है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी गौरव पांडे ने कहा, ‘‘ गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। हम आने वाले वर्षों में वहां अपनी उपस्थिति को और मजबूत करने की उम्मीद करते हैं।’’

 ⁠

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में