सोना में उछाल, चांदी चमकी, जानिए कीमत

सोना में उछाल, चांदी चमकी, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - May 28, 2019 / 11:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच लोकल डिमांड के चलते दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने में 100 रुपए की चमक आई और यह 32,870 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी भी 50 रुपए की तेजी लेकर 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

जानकारों के मुताबिक अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण सोने की मांग कमजोर रही। लेकिन अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार की बातों के बीच निवेशक सोने पर ही नजर बनाए हुए हैं। ग्लोबल मार्केट में लंदन का सोना हाजिर 1,284.35 डॉलर प्रति औंस पर टिका रहा।

यह भी पढ़ें : महाकाल में आचार संहिता के दौरान हुई 9 लाख से अधिक की आवक 

वहीं जून का अमेरिकी सोना वायदा 0.40 डॉलर की तेजी के साथ 1,284.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। ग्लोबल मार्केट में चांदी हाजिर 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 14.49 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।