Today Gold Price: फिर सस्ता हुआ सोना, एक ही बार में गिर इतने रुपए, चांदी के दामों में भी हुई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

Today Gold Price: फिर सस्ता हुआ सोना, एक ही बार में गिर इतने रुपए, चांदी के दामों में भी हुई गिरावट, जानें आज का ताजा भाव

Today Gold Price/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: June 19, 2025 / 07:45 PM IST
Published Date: June 19, 2025 7:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोने की कीमत 150 रुपये गिरी
  • चांदी की कीमत 1,000 रुपये गिरी
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना गिरकर 3,365.90 डॉलर प्रति

नयी दिल्ली: Today Gold Price अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 150 रुपये टूटकर 1,00,560 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,00,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

Today Gold Price बृहस्पतिवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। बुधवार को सोने की कीमत 99,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। इसके अलावा, चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड स्तर से 1,000 रुपये की गिरावट के साथ 1,07,200 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। बुधवार को चांदी की कीमत 1,08,200 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी।

Read More: Jabalpur News: एमपी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, चमत्कार के नाम पर महिला से जबरन धर्मांतरण की कोशिश

वैश्विक स्तर पर, हाजिर सोना मामूली गिरावट के साथ 3,365.90 डॉलर प्रति औंस रह गया। कोटक सिक्योरिटीज में एवीपी-जिंस शोध कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों को 4.25-4.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने के निर्णय के बाद अमेरिकी डॉलर में मजबूती के कारण सोने की कीमतें 3,390 डॉलर प्रति औंस से नीचे चली गईं।’’

Read More: MP Road Accident News: ट्रक की चपेट में आई कार, घसीटते हुए ले गया अपने साथ, अब CCTV कैमरे में कैद हुआ वीडियो, देखकर आप भी रह जाएंगे दंग 

बुधवार को फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को पूर्वानुमान के अनुसार अपरिवर्तित रखा और अमेरिकी मौद्रिक नीति दृष्टिकोण के लिए अपने आर्थिक अनुमानों को संशोधित किया। बृहस्पतिवार को ‘जूनटीन्थ’ के उपलक्ष्य में अमेरिकी बाजार और बैंक बंद रहेंगे।

Read More: Bemetra News CG: “बिरनपुर हिंसा की यादें नींद उड़ा देती हैं” डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया बड़ा ऐलान, मृतक भुनेश्वर के नाम पर बनेगा चौक और गार्डन

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी के अनुसार, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत रुख पर बाजार की प्रतिक्रिया के कारण सोने में उतार-चढ़ाव रहा, जिसने तत्काल ब्याज दरों में कटौती नहीं करने का संकेत दिया। त्रिवेदी ने कहा कि फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख के बावजूद, ईरान और इजरायल के बीच चल रहा भू-राजनीतिक तनाव सोने को सुरक्षा प्रदान करता है। हाजिर चांदी एक प्रतिशत गिरकर 36.37 डॉलर प्रति औंस रह गयी।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में

IBC 24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति समेत अन्य प्रमुख विषयों से जुड़ी खबरों की कवरेज और प्रस्तुतिकरण की है। डिजिटल पत्रकारिता में मेरा सफर वर्ष 2016 में शुरू हुआ और अब तक 8 वर्षों का अनुभव अर्जित कर चुका हूं। इस दौरान मैंने कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य किया है, जिससे न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल मीडिया टूल्स के इस्तेमाल में दक्षता हासिल की है। समाचार लेखन मेरे लिए केवल पेशा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है। सटीक, त्वरित और प्रभावशाली जानकारी को पाठकों तक पहुंचाना मेरा मूल उद्देश्य है। डिजिटल जर्नलिज्म की इस निरंतर बदलती दुनिया में मैं लगातार सीख रहा हूं, खुद को अपडेट कर रहा हूं और कंटेंट की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।