Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई तोबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई तोबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today: फिर महंगा हुआ सोना, कीमतों में हुई तोबड़तोड़ बढ़ोतरी, जानें क्या है चांदी के दाम

Gold Price Today

Modified Date: December 9, 2025 / 12:01 am IST
Published Date: December 8, 2025 6:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना वायदा कीमतें बढ़कर 1,30,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हुईं
  • चांदी वायदा कीमतें घटकर 1,82,600 रुपये प्रति किग्रा रहीं
  • अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निवेशक फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं

नयी दिल्ली: Gold Price Today फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से सोमवार को सोने की वायदा कीमतें बढ़कर 1,30,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं जबकि चांदी की वायदा कीमतें घटकर 1,82,600 रुपये प्रति किग्रा रह गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी, 2026 माह में आपूर्ति वाले सोना अनुबंध का भाव 176 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,30,638 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 13,134 लॉट का कारोबार हुआ।

Gold Price Today पिछले हफ़्ते, सोने का भाव 958 रुपये या 0.74 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि, चांदी का वायदा भाव 808 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत गिरकर 1,82,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 14,281 लॉट के सौदे हुए। शुक्रवार को, चांदी की कीमत 7,096 रुपये यानी 3.98 प्रतिशत बढ़कर 1,85,234 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी। हालांकि एमसीएक्स में यह 1,83,408 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

पिछले हफ़्ते चांदी की कीमतों में 8,427 रुपये यानी 4.81 प्रतिशत की तेजी रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना स्थिर रहा क्योंकि निवेशक नीतिगत ब्याज दर के बारे में फेडरल रिजर्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। कॉमेक्स में, फरवरी डिलीवरी वाले सोना वायदा अनुबंध की कीमत 4,244.2 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहे थे।

 ⁠

पिछले हफ्ते यह 11.9 डॉलर यानी 0.28 प्रतिशत कम हुआ था। मार्च 2026 में डिलीवरी वाले कॉमेक्स चांदी वायदा अनुबंध 0.54 प्रतिशत घटकर 58.73 डॉलर प्रति औंस रह गया। शुक्रवार को, चांदी 2.4 डॉलर यानी 4.19 प्रतिशत बढ़कर 59.90 डॉलर प्रति औंस के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले हफ्ते, चांदी वायदा 1.89 डॉलर यानी 3.30 प्रतिशत बढ़ा था।

इन्हें भी पढ़े:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।