Aadhaar Card Update: फोन नंबर बदलना हुआ आसान! अब घर बैठे मिनटों में ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड!
आधार में अब मोबाइल नंबर बदलना घर बैठे संभव है। नए अपडेट के साथ 'माय कॉन्टैक्ट कार्ड' फीचर भी आया है, जो डिजिटल QR कोड के जरिए केवल नाम और नंबर दिखाता है, बाकी निजी जानकारी और पता पूरी तरह सुरक्षित रहते हैं।
(Aadhaar Card Update/ Image Credit: UIDAI)
- अब घर बैठे आधार मोबाइल नंबर बदलें, लंबी कतारों से मिलेगी छुटकारा।
- नया ऐप एंड्रॉयड और iPhone दोनों पर उपलब्ध है।
- भविष्य में नाम, पता और ईमेल आईडी अपडेट की सुविधा भी आएगी।
नई दिल्ली: Aadhaar Card Update: अब तक आधार कार्ड में बदलाव कराने के लिए लोगों को घंटों लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ता था। लेकिन यूआईडीएआई (UIDAI) ने डिजिटल तकनीक का सहारा लेकर इस प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब यूजर्स घर बैठे ही मोबाइल नंबर और अन्य सेवाओं को अपडेट कर सकते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।
लंबी कतारों से मिली राहत
हाल ही में UIDAI ने अपना नया आधार ऐप लॉन्च किया, जो एंड्रॉयड और iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इस ऐप के जरिए 2 दिसंबर 2025 से मोबाइल नंबर को घर बैठे अपडेट किया जा सकता है। पहले बायोमेट्रिक सत्यापन और केंद्र जाने की जरूरत होती थी, लेकिन अब यह प्रक्रिया बहुत ही सरल हो गई है। भविष्य में इसमें नाम, पता और ईमेल आईडी अपडेट करने के विकल्प भी आने की संभावना है।
‘My Contact Card’ का नया फीचर
नए अपडेट में सबसे चर्चित फीचर ‘माय कॉन्टैक्ट कार्ड’ है। यह एक डिजिटल क्यूआर कोड है, जो केवल नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी बुनियादी जानकारी दिखाता है। अब आपको अपनी पूरी निजी जानकारी जैसे जन्मतिथि, पता या फोटो साझा करने की जरूरत नहीं होगी।
गोपनीयता की सुरक्षा
इस डिजिटल कार्ड की मदद से यूजर अपनी व्यक्तिगत जानकारी सुरक्षित रख सकते हैं। जब इसे स्कैन किया जाता है, तो सामने वाला केवल आवश्यक संपर्क विवरण देख पाएगा। इससे यूजर्स अपनी गोपनीयता बनाए रखते हुए डिजिटल पहचान साझा कर सकते हैं।
कहां-कहां काम आएगा नया डिजिटल कार्ड
‘माय कॉन्टैक्ट कार्ड’ का उपयोग स्कूल दाखिला, बैंक खाता खोलना, रेलवे टिकट बुकिंग और अन्य डिजिटल लेन-देन में आसानी से किया जा सकता है। इससे केवल आवश्यक जानकारी साझा करना आसान हो गया है।
आसान और तेज संपर्क साझा करना
अब किसी वेंडर, सर्विस प्रोवाइडर या किसी अनौपचारिक मुलाकात से अपना नंबर और ईमेल देने के लिए कागज या जुबानी जानकारी देने की जरूरत नहीं। बस ‘माय कॉन्टैक्ट कार्ड’ स्कैन कराएं और सटीक जानकारी तुरंत साझा करें।
इन्हें भी पढ़ें:
- Saphala Ekadashi 2025: सफला एकादशी के दिन होगी चमत्कारिक सफलता की शुरुआत, जानें पूजा और मुहूर्त का राज!
- Year Ender 2025: किसने सोचा था इतना बदल जाएगा व्हाट्सऐप? नए फीचर्स ने चैटिंग को बना दिया और भी मजेदार, जानिए क्या-क्या नया आया!
- Realme Narzo 90 Series Launch Date: लॉन्च से पहले ही वायरल हुआ Narzo 90 Series 5G! अमेजन टीजर कर रहा पावर पैक फीचर्स का वादा, जानें क्या है इसमें खास?

Facebook



