Gold Price Today 26 December: गोल्ड की तेजी बरकरार, अब 1 लाख रुपये से इतना पार हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें आज की कीमत, कहीं ज्यादा करंट न लग जाए!

बाजार विशेषज्ञ का अनुमान है कि अगले साल दिसंबर तक सोने की कीमत 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। देश में 24 कैरेट सोना 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इस साल विदेशी बाजारों में चांदी के दाम 151 प्रतिशत बढ़ चुके हैं।

Gold Price Today 26 December: गोल्ड की तेजी बरकरार, अब 1 लाख रुपये से इतना पार हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें आज की कीमत, कहीं ज्यादा करंट न लग जाए!

(Gold Price Today 26 December / Image Credit: IBC24 News)

Modified Date: December 26, 2025 / 09:50 am IST
Published Date: December 26, 2025 9:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 10 रुपये महंगा
  • मुंबई में सोने का भाव 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,525.96 डॉलर प्रति औंस

नई दिल्ली: Gold Price Today 26 December: देश में सोने के दामों में तेजी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार, 26 दिसंबर की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये बढ़कर 1,39,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मुंबई में भी सोना 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 4,525.96 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है। साल 2025 में सोना अब तक लगभग 73.7 प्रतिशत मजबूत हो चुका है, जिससे निवेशकों का रुझान और बढ़ा है।

Gold Price Today 26 December: दिल्ली में 22 और 18 कैरेट गोल्ड का भाव

राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत भी 10 रुपये की तेजी के साथ 1,27,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं 18 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 1,04,600 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। ज्वेलरी डिमांड और वैश्विक संकेतों के चलते स्थानीय बाजारों में सोने की चमक बनी हुई है।

आज दिल्ली में 18 कैरेट सोने की कीमत (रुपये में)

 

 ⁠

Gold Price Today 26 December: मुंबई, चेन्नई और कोलकाता का रेट

मुंबई और कोलकाता में 24 कैरेट सोने का भाव 1,39,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिल रहा है। चेन्नई में कीमतें अपेक्षाकृत ज्यादा हैं, जहां 24 कैरेट गोल्ड 1,39,870 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,28,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

पुणे, बेंगलुरु और अन्य शहरों का हाल

पुणे और बेंगलुरु में भी सोने के भाव लगभग मुंबई के समान बने हुए हैं। यहां 24 कैरेट सोना 1,39,260 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,27,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है। जयपुर, लखनऊ, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे शहरों में कीमतें थोड़ी अधिक बनी हुई हैं, जिससे क्षेत्रीय अंतर साफ दिखाई देता है।

पिछले 10 दिनों में दिल्ली में सोने के दाम (रुपये प्रति ग्राम)

 

आगे और तेजी की उम्मीद

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में और उछाल संभव है। गोल्डमैन सैक्स ने अनुमान जताया है कि अगले साल दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी और वैश्विक अनिश्चितता को इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है।

चांदी भी दौड़ में आगे

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। 26 दिसंबर को चांदी 2,34,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 72.70 डॉलर प्रति औंस है। इस साल विदेशी बाजारों में चांदी 151 प्रतिशत और घरेलू बाजार में करीब 153 प्रतिशत तक मजबूत हो चुकी है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।