सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 300 रुपये टूटी

सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 300 रुपये टूटी

सोने में 50 रुपये की गिरावट, चांदी 300 रुपये टूटी
Modified Date: February 28, 2024 / 06:00 pm IST
Published Date: February 28, 2024 5:28 pm IST

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

हालांकि, पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव भी 300 रुपये की गिरावट के साथ 73,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। बीते कारोबारी सत्र में यह 74,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 ⁠

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना (24 कैरेट) 62,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाजिर भाव पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये की गिरावट दर्शाता है।’’

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स में सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले कारोबार में यह भाव 2,034 डॉलर प्रति औंस था।

उन्होंने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों पर नजर रखेंगे।

उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना हाजिर 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से पांच डॉलर की गिरावट दर्शाता है। चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.35 डॉलर प्रति औंस पर थी। इसका पिछला बंद भाव 22.65 डॉलर प्रति औंस था।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।