सोना का वायदा भाव 723 रुपये की गिरावट के साथ 85,151रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना का वायदा भाव 723 रुपये की गिरावट के साथ 85,151रुपये प्रति 10 ग्राम

सोना का वायदा भाव 723 रुपये की गिरावट के साथ 85,151रुपये प्रति 10 ग्राम
Modified Date: February 27, 2025 / 02:36 pm IST
Published Date: February 27, 2025 2:36 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) कमजोर हाजिर मांग के बीच बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में सोना 723 रुपये की गिरावट के साथ 85,151 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में अप्रैल माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 723 रुपये यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,151 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 15,248 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई।

 ⁠

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,894.10 डॉलर प्रति औंस रह गई।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में